उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही न बरती जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को समाधान प्रकोष्ठ समीक्षा बैठक में अपनी हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में कोई भी अधिकारी शिकायतों का समाधान करने में लापरवाही न बरतें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान शिविर में प्राप्त लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए और कहा कि सभी विभाग अपने कार्य की पहले और बाद की तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड करें ताकि उनकी स्टीक समीक्षा की जा सकें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक सार्थक पहल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का निर्धारित सीमा में जल्द निपटान करना है।
इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा यदि समाधान शिविर में कोई शिकायत एक से अधिक विभाग से संबंधित हो तो विभाग बिना किसी देरी के आपसी तालमेल और समन्वय से उस शिकायत का जल्द से जल्द निपटान करवाएं।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, डीएसपी मनोज वर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: