कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनोनीत पार्षद जसवंत सैनी, पार्षद सुमन बाला के भाई मोनू, प्रवासी नेता संतोष यादव, युवा नेता सचिन तंवर, लोधी समाज के संस्थापक अध्यक्ष लाखन सिंह लोधी, बघेल समाज के प्रधान चंदन सिंह बघेल, युवा बघेल समाज के प्रधान मुरारी लाल बघेल, पोद्दार सभा के प्रधानए राजकुमार खरवार उपस्थित हुए।
इस मौके पर मनोनीत पार्षद जसवंत सैनी ने कहा कि औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में लोगों के जागरूक होने से हरा-भरा लगने लगा है। प्रत्येक वर्ष शहर की सामाजिक संस्थाओं के अलावा आम जन पौधारोपण करता आ रहा है और जल्द ही फरीदाबाद का पूरा स्लोगन ग्रीन फरीदाबाद-क्लीन फरीदाबाद लोगों की जुबान से सुनाई देने लगे है। क्योंकि साल दर-साल फरीदाबाद वासी पौधारोपण व ग्रीनरी में अपना दिल खोलकर सहयोग देने लगे है।
आज के इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी गुरमीत सिंह देओल और भाई हरिओम गोस्वामी का रहे। नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा आज यह प्रण लिया कि इस पार्क का सौंदर्य करण संगठन द्वारा ही किया जाएगा। इस मौके पर टीम नवप्रयास से सुनील यादव संस्थापक, अनिल यादव, मनीषा चौधरी, विरेन्द्र सिंह चंदेल, दिवाकर शर्मा, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुनील सेन, कुसुम बिष्ट, मोनिका गुप्ता, अशोक पोद्दार, दीपक नेगी, यशवंत मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: