जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सीईटी-2025 ग्रुप सी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं सुशासन की एक मिसाल बनकर सामने आईं है। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए अभूतपूर्व प्रबंध किए गए थे।
रोडवेज की निशुल्क बस और शटल सेवा से परीक्षार्थी समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के साथ फील्ड में मौजूद रहे और परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करते हुए दोनों दिन की चारों शिफ्ट में जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता और सक्रियता से कार्य किया गया। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला में शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा आयोजित होने पर परीक्षार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
परिवहन व्यवस्था और शटल सेवा का भी लेते रहे जायजा
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ जहां परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे, वहीं परिवहन और शटल सेवा के संचालन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बस स्टैंड, हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे थे कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
हेल्पलाइन नंबर 112 सेवा परीक्षार्थियों के लिए हुई वरदान साबित, 15 से अधिक ने मांगी मदद : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने 26 और 27 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित सीईटी-2025 की परीक्षा निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिला पलवल के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई सजगता एवं निष्ठापूर्वक ड्यूटी की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा के दौरान पलवल पुलिस की डायल 112 सेवा परीक्षार्थियों के लिए वरदान साबित हुई है।
इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से 15 से अधिक परीक्षार्थियों ने पुलिस से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने, बस पकड़वाने और परीक्षा केंद्र का पता पूछने सहित विभिन्न प्रकार की मदद मांगी। पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से मौके पर 112 की गाडिय़ां भेजकर मदद की गई। उन्होंने कहा कि पलवल पुलिस के जवानों ने परीक्षार्थियों का पूर्ण सहयोग करते हुए हरियाणा पुलिस के स्लोगन सेवा, सुरक्षा और सहयोग को चरितार्थ किया है।
जिला में रविवार को 16109 ने दी सीईटी की परीक्षा
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सभी 32 परीक्षा केंद्रों पर 26 और 27 जुलाई को आयोजित सीईटी-2025 ग्रुप सी परीक्षा में 34564 परीक्षार्थियों में से 32145 ने परीक्षा दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई को दिन शनिवार को पहले सत्र में 8625 में से 7978 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 647 अनुपस्थित रहे।
वहीं दूसरे सत्र में 8689 में से 8058 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 631 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार रविवार को पहले सत्र में 8625 में से 8037 ने परीक्षा दी और 588 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे सत्र में 8625 में से 8072 ने परीक्षा दी और 553 अनुपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: