उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने नगरवासियों को बेहतरीन सुविधाओं के साथ समस्या मुक्त माहौल देने के उद्देश्य से सोमवार को दोपहर बाद संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर शहर का दौरा किया, जिसकी शुरुआत अलीगढ़ सडक़मार्ग से की।
पलवल-अलीगढ सडक़ मार्ग पर धान मील के पास जलभराव की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह समस्या काफी पुरानी है और इसका स्थाई समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रेनेज की सफाई करवायें और कैचपिट बनाकर गंदे पानी की निकासी को सीवर लाईन के साथ जोड़ें, ताकि यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो
उपायुक्त ने कहा कि पलवल-अलीगढ सडक़ मार्ग पर जिले की व्यस्ततम सडक़ों में से एक है। इस सडक़ से पलवल-फरीदाबाद व गुरुग्राम के वाहन उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते हैं। इस सडक़ पर करीब 200 मीटर में जलभराव होने के चलते वाहन चालकों सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस जलभराव की समस्या के दूर होनेे से रेलवे लाइन पार के मोहन नगर, राजीव नगर, शमशाबाद, इस्लामाबाद, हरिनगर, बसंतगढ़ व नगला के साथ-साथ बैंसलात व खादर के गांवों की आबादी को राहत मिलेगी। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।
सडक़ पर होने वाले जल भराव की निकासी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि यह समस्या नालों के जाम होने के कारण उत्पन्न हुई है। यह नाले कचरे आदि से जाम पड़े हुए हैं, जिनकी सफाई के लिए उन्होंने मौके पर ही निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटवाने के साथ अतिक्रमण करने वालों के चालान करने के निर्देश दिए।
तदोपरांत उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ पप्पन प्लाजा पहुंचे, जहां उन्होंने जाम मुक्ति के साथ जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों के साथ मंथन किया। विस्तृत विचार-विमर्श कर उन्होंने जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद वे बस स्टैंड के पास आये और पूर्ण स्थिति का आकलन किया। इसके उपरांत राजमार्ग पर कुसलीपुर की सीमा पर पहुंचकर उन्होंने डे्रनेज सिस्टम को डिस्पोजल प्वाईंट के साथ जोडऩे के निर्देश दिए ताकि सडक़मार्ग पर पानी का जमावड़ा न हो। उन्होंने रोड, ट्रैफिक और नालों की सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने राजमार्ग पर पौधारोपण करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, एनएचएआई के पीडी इंद्रेश कुमार, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन रितेश, पब्लिक हेल्थ के जेई गजे सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगबीर सिंह आदि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: