Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब मतदाताओं को 15 दिन के अंदर मिलेगा फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र : DC

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 18 जून। उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अब  मतदाताओं को मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के अंदर फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिए जाएंगे। 

मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की है, जो मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के अंदर मतदाता पहचान पत्र की डिलीवरी को सक्षम बनाती है, जिसमें मतदाता का नया नामांकन या किसी मौजूदा मतदाता के किसी भी विवरण में बदलाव शामिल है।

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की यह पहल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों के अनुरूप है। नई प्रणाली निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा ईपीआईसी जनरेशन से लेकर डाक विभाग (डीओपी) के माध्यम से मतदाता को ईपीआईसी की डिलीवरी तक प्रत्येक चरण की वास्तविक स्थिति बारे समय पर ट्रैकिंग सुनिश्चित करेगी। 

मतदाताओं को प्रत्येक चरण पर एसएमएस के माध्यम से सूचनाएं भी प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें उनके ईपीआईसी की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इस उद्देश्य के लिए ईसीआई ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म पर एक समर्पित आईटी मॉड्यूल पेश किया है। 

नया आईटी प्लेटफॉर्म मौजूदा सिस्टम को फिर से तैयार करके और वर्कफ्लो को सुव्यवस्थित करके मौजूदा प्रक्रिया को बदल देगा। निर्बाध वितरण के लिए डीओपी के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) को ईसीआईनेट के साथ एकीकृत किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य डेटा सुरक्षा बनाए रखते हुए सेवा वितरण को बढ़ाना है। अपने सभी मतदाताओं को शीघ्र और कुशल चुनावी सेवाएं प्रदान करने पर ईसीआई का प्रमुख फोकस है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: