फरीदाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पिछले दिनों जहां हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस संगठन का चुनाव करने के लिए प्रदेश में 23 ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की गई थी वहीं आज हरियाणा प्रदेश कमेटी ने भी इन चुनावों को लेकर 77 ऑब्र्जवर व को-ऑब्र्जवरों की नियुक्ति की गई है। इनमें फरीदाबाद से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला को भी ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
अपनी नियुक्ति पर लखन कुमार सिंगला ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे और संगठन को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का हरियाणा संगठन का चुनाव होगा, जिसमें कर्मठ और मेहनती लोगों को समायोजित किया जाएगा ताकि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी मजबूत तरीके से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन के समक्ष उजागर करे और आम आदमी की आवाज को बुलंद कर सके।
Post A Comment:
0 comments: