Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधक समिति की समीक्षा बैठक में ADC ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ADC-Satbir-Mann-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-Satbir-Mann-Faridabad


फरीदाबाद, 02 जून। जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सतबीर मान ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा और आगे की रूपरेखा तय करना था।

बैठक में अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। विशेष रूप से ग्राम पंचायत सीकरी (खंड बल्लभगढ़) में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत ₹65 लाख 26 हजार का प्राक्कलन तैयार कर संबंधित विभाग को भेजने का निर्णय पारित किया गया। यह प्रोजेक्ट ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ जल निकासी एवं जल संचयन को बढ़ावा देगा तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

एडीसी सतबीर मान ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन शेडों के रख-रखाव एवं नियमित संचालन को सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि इन शेडों को केवल निर्माण तक सीमित न रखा जाए, बल्कि इनका सतत उपयोग एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि गांवों में कचरे का सही ढंग से निष्पादन हो सके।

एडीसी सतबीर मान ने बैठक में यह स्पष्ट किया कि ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत बनाए गए सभी तालाबों के आस-पास साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और नियमित रख-रखाव अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय ग्रामीण निकायों के सहयोग से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। तालाबों की सफाई से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मच्छरों एवं अन्य जलजनित रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। 

उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2025 को मनाने हेतू सभी ग्राम पंचायतों में कूड़े कर्कट के ढेरो को उठाकर साफ-सफाई कराकर उन स्थानों पर पौधा रोपण करें। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाए। जो भी व्यक्ति या संस्था इस प्रतिबंध का उल्लंघन करती है, उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

बैठक में डिप्टी सीईओ जिला परिषद परमिंदर, डीडीपीओ अजित और पूजा, डीपीएम उपेंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, एक्सएन पंचायती राज प्रवीण गोठवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।   

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: