Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

BLO प्रशिक्षण के दृष्टिगत ERO के लिए हुआ ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

Booth Level Officer (BLO) Training Program
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Booth-Level-Officer-Training-Program

आगामी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सीईओ हरियाणा कार्यालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला फरीदाबाद से ईआरओ (इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) एडीसी-सह-सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज तथा एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने इस ऑनलाइन कार्यशाला में भाग लिया। 

जिला स्तर पर कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएलओ का प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिसके माध्यम से मतदाता सूची की शुद्धता, अद्यतन प्रक्रिया एवं नए पंजीकरण कार्यों को प्रभावी ढंग से किया जा सकता है।\

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, शुद्धिकरण और मतदाता पहचान पत्र से संबंधित समस्त जानकारी सटीक रूप से प्रदान की जाए।

एडीसी ने सभी ईआरओ को निर्देश दिए कि वे बीएलओ प्रशिक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य करें एवं समयबद्ध रूप से समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें ताकि चुनाव संबंधी कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से पूर्ण हो सकें।

मुख्यालय द्वारा इस ऑनलाइन कार्यशाला के माध्यम से ईआरओ को आगामी प्रशिक्षण सत्रों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश, प्रशिक्षण सामग्री, समय-सारणी तथा प्रशिक्षण की कार्यपद्धति की जानकारी दी गई।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: