एडीसी जयदीप कुमार सोमवार को लघु सचिवालय में स्थित कार्यालय में नारकोटिक्स विभाग की समन्वय कमेटी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
एडीसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मानस पोर्टल को नशा विरोधी मुहिम को गति देने के लिए तैयार किया है। इस पोर्टल पर नशा पीड़ित व्यक्ति पुनर्वास के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 जारी किया गया है, जिस पर किसी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने, बच्चों को टॉफी या चॉकलेट खिलाने के बहाने नशीला पदार्थ देने जैसे मामलों की सूचना दी जा सकती है। हरियाणा सरकार की नीतियों के अनुसार जिला प्रशासन ने भी नशा रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: