Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नकली खाद, बीज व कीटनाशक दवा बेचने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान : DC

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 30 जून। धानुका कृषि अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र गांव सिहोल में सोमवार को मूंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर धानुका कृषि अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के चेयरमैन डा. रामगोपाल अग्रवाल, डा. संजीव गुप्ता, एडीजी आईसीएआर, डा. पी.के. चक्रवर्ती, बी.एस. दलाल, बागवानी विभाग हरियाणा के पूर्व निदेशक डा. बी.एस. सहरावत, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डा. अनिल सहरावत, प्रगतिशील किसान क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

फसल उत्पादन के साथ-साथ फसलों की मार्केटिंग करना भी सीखें किसान : उपायुक्त

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ एवं रबी की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान फसल उत्पादन के साथ-साथ फसलों की मार्केटिंग करना भी सीखें, ताकि किसान आर्थिक तौर पर मजबूत बन सके। उपायुक्त ने कहा कि पलवल जिले में मूंग का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। 

सरकार द्वारा फसल विविधीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। फसल विविधीकरण में एक ही खेत में कई तरह की फसलें उगाना, जिससे एक ही फसल पर निर्भरता कम हो। यह एक ही खेत में विभिन्न प्रकार की फसलें लगाने या फसल चक्र को बदलने की प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य जोखिम को कम करना, मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करना और किसानों की आय को बढ़ाना है।

उत्पाद को ब्रांड बनाकर बेचने से किसानों को मिलेगा लाभ : डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ ने कहा कि किसान फसलों को बाजार में ब्रांड बनाकर बेचे। उत्पाद का ब्रांड निर्माण करने से अलग पहचान मिलेगी और ग्राहकों के बीच उसकी एक खास छवि बनेगी। ऐसा करने से किसानों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि किसान एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) बनाए। यह एक ऐसा संगठन है जो किसानों को एक साथ लाता है, ताकि वे अपनी उपज को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकें, विपणन कर सकें और अपनी आय बढ़ा सकें। किसानों द्वारा बनाए गए एफपीओ को सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। किसानों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

नकली खाद, बीज व कीटनाशक दवा बेचने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि पलवल जिला में नकली खाद एवं बीज तथा कीटनाशक दवाइयों को बेचने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत एसडीएम की टीम द्वारा दुकानों पर छापेमारी की जाएगी और नकली, खाद, बीज ब दवा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आधुनिक खेती से बढेगा फसलों का उत्पादन, आयात होगा कम

धानुका कृषि अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के चेयरमैन डा. रामगोपाल अग्रवाल ने मूंग दिवस पर किसानों को दलहन की फसलों के उत्पादन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में मूंग की फसल के उत्पादन को लेकर प्रदर्शन प्लांट लगाए गए है, जिसके अंतर्गत मूंग की फसल के उत्पादन में बढोतरी हुई है। इस मौके पर किसानों को फसलों के गुणवत्तायुक्त बीजों, कीटनाशकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में जागरूक किया गया। आधुनिक तरीके से खेती करने से किसानों की फसलों का उत्पादन बढ़ेगा और दूसरे देशों से दलहन का आयात कम होगा। उन्होंने कहा कि धानुका कृषि अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र ने पलवल जिला को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिले, इसके लिए एफपीओ और सहकारी समिति बनाई जाएगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: