उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पलवल शहर के पंचवटी चौक, भाटिया कॉलोनी व मोती कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर ड्रेनेज व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी ड्रेन की सफाई होना सुनिश्चित कर लिया जाए। बरसात के दौरान शहर में पानी निकासी को लेकर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गांवों की नालियों को साफ करवाने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
उपायुक्त ने नालों के निरीक्षण से पहले जिला के संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जलभराव और बाढ़ से निपटने की तैयारियों बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पलवल जिला प्रशासन जलभराव व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। संबंधित विभागाध्यक्ष योजनाबद्ध तरीके से मानसून के आगमन से पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करते हुए व्यवस्था पूर्ण कदम उठाएं। आमजन को मानसून के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए विभागीय स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए सभी उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मानसून से पूर्व नालों की सफाई व जल निकासी प्रबंधन करने को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों से अपडेट रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पलवल में जल प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है, ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ सतर्कता का परिचय देते हुए जल निकासी के समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए गए है, जहां हर वर्ष जलभराव की सबसे अधिक समस्या सामने आती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आमजन को बारिश के मौसम में किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी न हो इसके लिए समय रहते व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जिस क्षेत्र में जलभराव की समस्या आती है वहां विशेष रूप से नालों की सफाई व्यवस्था, जल निकासी और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर जल प्रबंधन कार्य को तेजी से किया जाए। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए चैंबर निर्माण आदि कार्य और नालों की नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए।
पलवल लिंक ड्रेन की सफाई का कार्य 15 जून तक कर लिया जाएगा पूर्ण :
कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दीपेंद्र राज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश में आगामी मानसून को देखते हुए सभी नहरों, नालों की मानसून पूर्व सफाई को लेकर सतर्क है। हरियाणा के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी विभाग के मुखियाओं के साथ मीटिंग करके मानसून से पूर्व सभी नहरों, नालों आदि की सफाई कराना सुनिश्चित किया जा रहा है।
पलवल शहर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वार पलवल लिंक ड्रेन व किठवारी ड्रेन की मानसून पूर्व वर्ष में एक बार सफाई की जाती है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर कॉलेज के समीप पलवल लिंक ड्रेन पर सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है, जो मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस कार्य की निगरानी स्वयं उपायुक्त, पार्षद, जिला नगरायुक्त द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल बेलीना राणा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सहित संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: