Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बनें भाजपा के सदस्य : कृष्णपाल गुर्जर

Union-Minister-of-State-for-Cooperation-Krishan-Pal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Union-Minister-of-State-for-Cooperation-Krishan-Pal-Gurjar

फरीदाबाद, 10 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय सघन सदस्यता अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया। उन्होंने लोगों से विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए भाजपा से जुड़ने की अपील की। 

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभाली, तभी से देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। देश लगातार विकास की राह पर तेजी से बढ़े इसके लिए जनता भी लगातार भाजपा की सरकार बना रही है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि  मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में युवाओं, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं का विकास कर उनको सशक्त करने का कार्य किया है। देश को विकसित भारत और  विश्वगुरु भारत बनाना है तो भाजपा पार्टी और भाजपा संगठन को लगातार मजबूत करना जरुरी है, ताकि देश में लगातार भाजपा की सरकार बने। 

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और लगातार अपने संगठन को मजबूत कर रही है। इसके लिए समय समय पार्टी संगठन द्वारा सदस्यता अभियान के जरिये लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा के साथ लोगों को जोड़ना सदस्यता अभियान का मुख्य लक्ष्य है ।

केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित निवास स्थान पर 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर और प्राप्त लिंक के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया और अपना प्राथमिक सदस्यता कार्ड प्राप्त किया। 

इस अवसर पर प्रदेश सदस्यता अभियान के सह संयोजक गोपाल शर्मा, जिला सदस्यता अभियान के संयोजक हुकम सिंह भाटी, जिला सह संयोजक बिजेन्द्र नेहरा एवं अनीता शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, आई टी के जिला संयोजक समीर टंडन, सराय मंडल महामंत्री दीपक चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने फरीदाबाद लोकसभा के दोनों जिलों फरीदाबाद और पलवल में 2.5, 2.5 लाख यानि 5 लाख नए सदस्य बनाने का जो लक्ष्य रखा है उसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इस लक्ष्य को पूर्ण करेंगे । 

इस अवसर पर गुर्जर ने अपना रेफेरल कोड वाला लिंक https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/DQJTAS और सदस्यता अभियान के लिए रेफरल QR कोड भी साँझा किया। गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्त्ता फरीदाबाद लोकसभा के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यता अभियान के साथ जोड़कर पार्टी का सदस्य बनायें और संगठन को मजबूत करें ।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए जिला, विधानसभा, मंडल और शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यशाला रखी गई हैं । 

सदस्यता अभियान को कैसे आगे बढ़ाया जाए, कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हर बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल और विधानसभा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी के कार्यकर्त्ता इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: