Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर हुआ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

Drawing-competition-held-on-National-Legal-Service-Day-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Drawing-competition-held-on-National-Legal-Service-Day-in-Faridabad

फरीदाबाद, 10 नवंबर: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 28 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधिक विषयों पर आधारित एक विशेष ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में विधिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें कानूनी जानकारी से सशक्त बनाना था। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) फरीदाबाद की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रीतु यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपने उद्बोधन से छात्रों को प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से विधिक मुद्दों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने ‘कानूनी अधिकार’, ‘न्याय तक पहुंच’, ‘महिलाओं की सुरक्षा’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचारों को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और दो सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए। इस मौके पर सभी विजेता छात्रों को श्रीमती रीतू यादव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  संजय यादव ने भी छात्रों को विधिक शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और इस तरह की प्रतियोगिताओं को विधिक जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को समाज में जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख बचाव पक्ष के वकील रविंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज में कमजोर वर्गों की सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। स्कूल के अन्य शिक्षकगण और स्टाफ भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे और सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का समापन छात्रों को विधिक सेवाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के संकल्प के साथ हुआ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: