Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नकदी बरामद करने में फरीदाबाद अव्वल, एक ही दिन में 12 करोड़ बरामद : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 08  मई। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत फरीदाबाद में एक ही दिन में 12  करोड़ रुपये की नगदी जब्त किये जाने के मामले में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इसके लिए उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध नगदी तथा अवैध शराब पर पूर्ण लगाम जारी रखी जाएगी।   

बुधवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों आदि प्रबंधों की प्रदेश स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नगदी बरामदगी के मामले में इस दौरान फरीदाबाद प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों को जारी रखें। साथ ही उन्होंने अन्य जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त विक्रम सिंह ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला स्तर पर विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर वोटरों से संकल्प पत्र लें कि वे 25 मई को अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। साथ ही वे अपने मित्र-संबंधियों से भी मतदान करवायेंगे। सी-विजिल पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवायें।       

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र में मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही मतदाता किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी, स्पाई पेन भी लेकर नहीं जा सकता। मतदाता केवल अपने पहचान पत्र लेकर जा सकता है। साथ ही उन्होंने विभिन्न सुविधाओं के लिए जारी किये गये लिंक  की भी जानकारी दी।        

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, एसडीएफ बल्लबभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल अमित मान आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: