Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ऐप के द्वारा मतदाता व उम्मीदवार घर बैठे ले सकते हैं चुनाव संबंधित सभी जानकारियां : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि मोबाईल ऐप्प के जरिये मतदाता व उम्मीदवार घर बैठे चुनाव संबंधित नवीनतम  जानकारियां ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर चुनाव सम्बंधित अपडेट रहें और समस्याओं का समाधान करवाए। वहीं ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा 18वें  लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से  ऑनलाइन मोबाइल ऐप्प शुरू की गई हैं जो मतदाताओं के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। 

इस ऐप्प का प्रयोग करके मतदाता व उम्मीदवार सरलतम तरीके से घर बैठे ही चुनाव से संबंधित नवीनतम  जानकारियों का अपडेट एवं समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 साल का कोई युवा या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह वोटस.ईर्सीआई.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

विजिल पर दें आन लाइन आदर्श आचार संहिता की अवहेलना की शिकायत:-

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल के नाम से एक मोबाइल ऐप्प शुरू किया है। इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं भी अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट के अंदर किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे  बताया कि ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन के नाम से ऐप्प बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस एप्प का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस एप्प पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा ऐप्प का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं।

यह किया गया है रिटर्निगं अधिकारी के लिए:-

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि  रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर के नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है। उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस ऐप्प पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है।

वोटर हेल्पलाइन एप से डाउनलोड करें मतदाता स्लीप :-

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ ऐप्प के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप्प को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोड़कर अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट ऐप्प में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देखा जा सकता है।

दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बनाया पीडब्ल्यूडी ऐप्प :-

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आयोग ने पीडब्ल्यूडी ऐप्प आरंभ किया है। इस एप का प्रयोग कर दिव्यांगजन अपने नाम, मतदाता पहचान पत्र आदि की जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इन सभी ऐप्प और उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: