पीसी पीएनडीटी की मासिक बैठक में सुखराम हॉस्पिटल पलवल के नजदीक स्थित गुप्ता अल्ट्रासाउंड का पीएनडीटी की गाईडलाईन के अंतर्गत सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करने, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल पलवल में मौजूद सील्ड अल्ट्रासाउंड मशीन नामत: इथ्रीरॉली टिनी 16ए मॉडल की सुराभी यूएसजी मशीन को प्रोब सहित जिला कैथल के उपमंडल नागरिक अस्पताल गुलहाना में शिफ्ट करने, गुरुनानक हस्पताल में डा. प्रियंका का नाम हटाकर एमडी रेडियोलोजी डा. निशांत राज व डा. हिमांशु अरोड़ा का नाम इको के लिए जोडऩे के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बस अड्डïा पर स्थित तिरुपति डायग्नोस्टिक एंड लैब्स में डा. रविकांत कौशिक का नाम जोडऩे व रवि शंकर का नाम हटाने और जय डायग्नोस्टिक सेंटर पलवल में डा. प्रियंका का नाम जोडऩे के लिए विचार-विमर्श किया गया। हार्ट हॉस्पिटल पलवल (ए यूनिट ऑफ एसएस हैल्थ एंड मल्टीस्पैशलिटी प्राइवेट लिमिटेड) के नए पीएनडीटी सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए किए गए आवेदन तथा पीएनडीटी एक्ट के तहत नई अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने के बारे में समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया।
इसके अलावा नियमित निरीक्षण के समय पर सभी निजी हस्पतालों, क्लीनिक व नागरिक अस्पताल को उनकी कमियों को दूर करने व सभी चिकित्सों को पीसी पीएनडीटी एक्ट में निहित समस्त हिदायातों के अनुरूप कार्य करते हुए एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
समय-समय पर किए गए निरीक्षण में समस्त निजी हस्पतालों, क्लीनिक व सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों को सख्त हिदायत दी गई कि पीसी पीएनडीटी कार्य में कोई भी कमी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: