Faridabad- कल दिनांक 22 जनवरी 2024 को अधिवक्ता परिषद् जिला फरीदाबाद द्वारा अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला बार रूम फरीदाबाद में प्रातः 9 बजे विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। इस शुभअवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ सभी न्यायिक अधिकारीयों ने यज्ञ में अपनी आहुति दे कर धर्म लाभ उठाया साथ ही अधिवक्ता परिषद् फरीदाबाद सहित बार एसोसिएशन के प्रधान,महामन्त्री एवं सभी पदाधिकारियों ने हवन में अपनी आहुति दे कर यज्ञ पूर्ण किया। प्रभु श्री राम नाम का भजन कीर्तन कर प्रशाद वितरण के साथ सभी न्यायिक अधिकारियों,अधिवक्तागण एवं बार के सभी पदाधिकारीयों को इस शुभ अवसर पर अधिवक्ता परिषद् की तरफ से भगवत् गीता उपहार में दी गई। सभी श्री राम नाम की भक्ति में राममय नजर आये।अति सुन्दर और आनन्दमय वातावरण रहा।
फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सभी नायायिक अधिकारियों सहित अधिवक्ता परिषद् फरीदाबाद के प्रधान प्रेम कुमार मित्तल,उपप्रधान योगेश दत्त शर्मा,महामंत्री दीपक बख्शी,कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह,के.पी सिंह,प्रदीप परमार,मीनाक्षी आँचल,दीपक दायमा,ऋषिपाल शर्मा,रेखा शर्मा,बार एसोसिएशन के प्रधान जोगिंद्र नरवत, महामंत्री पवन पराशर, प्रेम कुमार मित्तल,नीरज गुप्ता,लक्की सिंगला, रचित गोयल , जितेंद्र सिंगला,एवं बार एसोसिएशन और अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद के सभी पदाधिकारीगणों सहित अन्य अधिवक्तागण शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments: