सिरसा -- फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है । थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उसकी समस्या की गंभीरता से सुनवाई कर उसे शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें ताकि फरियाद लेकर आने वाला व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें तथा समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला के सभी थाना प्रभारियों को दिए । उन्होंने कहा कि सीएम विंडो, पीएम विंडो तथा हर समय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा करें ताकि सही समय पर उच्च अधिकारियों को उसका जवाब भेजा जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की तथा थानों में आने वाले शिकायतों के बारे में स्टेटस रिपोर्ट की समीक्षा की तथा लंबित मामलों को शीघ्र निपटान के निर्देश दिए । इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि आधुनिक तकनीक से अपने आप को परिचित रखें तथा थाने के रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपडेट तथा कंप्यूटरीकृत रखें ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों ने कहा कि छोटे से छोटे विवाद को पूरी गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र निपटान करें ताकि समस्या कोई गंभीर रूप धारण न कर ले। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि निश्चित अवथि में सभी शिकायतों का निपटारा करें। उन्होंने कहा के समय-समय पर सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी तथा काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों से कहा कि गांवो में भ्रमण के दौरान लोगों को छोटे-मोटे आपसी मनमुटाव व विवाद पंचायती स्तर पर सुलझाने के लिए प्रेरित करें, ताकि गांव में आपसी भाईचारा मजबूत रहे ।
Post A Comment:
0 comments: