चंडीगढ़- पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई। हर जिले के प्रवक्ताओं के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक एक करके बात की।
फरीदाबाद से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नितिन कुमार सिंगला चंडीगढ़ पहुंचे और बैठक में शामिल हुए और पूर्व सीएम हुड्डा ने उन्हें भी गुरुमंत्र दिया।
बैठक के बाद नितिन कुमार सिंगला ने कहा कि आज हमारी चंडीगढ़ में बैठक हुई हमारे बड़े नेताओं ने बैठक में शिरकत की जिसमे हम सभी प्रवक्ताओं को बताया गया कि किस तरीके से हमें मीडिया और पब्लिक में जाकर कांग्रेस के मुद्दों को उठाने है। नितिन सिंगला ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में 2024 में चाहे लोकसभा हो या फिर विधानसभा कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Post A Comment:
0 comments: