Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कृष्ण के साहिल बने SGM नगर के नम्बरदार

Sahil-Nambardar-BJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद- सरल स्वभाव के युवा समाजसेवी साहिल नम्बरदार जिन्हे एसजीएम नगर में कृष्ण का साहिल कहा जाने लगा है। कृष्ण का साहिल यानि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खास समर्थकों में साहिल की गिनती प्रमुखता से होने लगी है और साहिल में सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। आज क्षेत्र में मिशन जागृति की युवा टीम ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया था और केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर 45 डिग्री तापमान में कार्यक्रम में पहुंचे और एक घंटे रहे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। आस पास के लोग ये कहते दिखे कि साहिल नम्बरदार निगम चुनाव लड़ सकते हैं और भाजपा उन्हें ही टिकट देगी क्यू कि कई वर्षों से भाजपा से जुड़े हैं और केंद्रीय मंत्री के करीबी भी हैं। 

यह कार्यक्रम मिशन  जागृति के साथी साहिल नंबरदार के सहयोग से यूथ क्लब के द्वारा अपने पहले शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया । मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर ने पहुंचकर मिशन जागृति  युवा टीम और साहिल नंबरदार  को हौसला प्रदान किया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मिशन जागृति यूथ क्लब आने वाले समय में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा क्योंकि जिस संगठन में या इस देश में समाज मे युवा अपनी क्षमता को पहचानते हैं और युवा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पहचानते है वह संगठन वह  समाज निरंतर आगे तरक्की करता ही रहता है। 



इस मौके पर मिशन जागृति यूथ क्लब के अध्यक्ष विपिन भारद्वाज ,  शिवानंद , साहिल भाटिया, तिरलोकी नाथ वर्मा , आदित्य , कृष्ण प्रजापत , नमन, पंकज  , बिरजेश कुमार ,नेहा हुसैन ,कीर्ति  पांचाल , ज्योति ,  प्रीति ,  प्रेरणा , वर्षा , नेहा , मोइन, पंकज उपाध्याय, सिमरन , महिला अध्यक्ष लता सिंगला, महासचिव भावना चौधरी, संतोष अरोड़ा, राजेश भूटिया,  डॉक्टर हेमंत चौधरी, डीएसपी राजेश चेची,  मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वाड , सुभाष श्योराण जगजीत कौर पन्नू कविंद्र चौधरी सतीश फागना,  मनोज नासवा गौरव भारद्वाज , कैलाश गुगलानी , गुरनाम सिंह , विकास कश्यप, दिनेश सिंह राजेंद्र नागर, विपिन शर्मा,  इस मौके पर सनराइज हॉस्पिटल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा  शिविर भी लगाया गया जिसमें डॉक्टर रश्मि आहूजा डॉक्टर अनु डॉक्टर सुमित डॉक्टर प्रभात , डॉक्टर वसरत, सतबीर पासवान ,ने लगभग 120 लोगो के स्वास्थ्य जांच करी ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: