Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

50 लाख की फिरौती मांगने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर पकडे गए 

STF-Ambala-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़- पुलिस अधीक्षक जयवीर सिह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ.गुरुग्राम,(ह) श्री अमन कुमार (ह.पु.से.)उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार, निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह इंचार्ज एस.टी.एफ. यूनिट अम्बाला की टीम ने गत दिनो दिनाक 26.04.2023 को मौजुदा जिला परिषद मैम्बर अम्बाला व आम आदमी पार्टी के नेता मक्खन सिहं लबाना को अनमोल बिश्नोई ने फोन करके 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और ना देने पर अन्जाम भुगतने के लिये धमकी दी थी इसी सिलसिले मे अनमोल बिश्नोई ने लोरैन्स बिश्नोई गैग के दो नामपता नामालुम नकाबपोश शुटरो को जान से मारने के लिये गोलिया चलाने के लिये भेजा था जिन्होने दिनाक 27.04.2023 को मक्खन सिहं लबाना के घर पर जान से मारने के लिये गोलिया चलाई । जिस सम्बन्ध मे अभियोग सख्या 83 दिनाक 27.04.2023 U/S 285, 307,384,387,427,506,34 IPC व 25-54-59 ARMS ACT थाना SEC-9 अम्बाला जिला अम्बाला दर्ज रजिस्टर किया गया था । जो एस टी एफ टीम अम्बाला ने दिनाक 08.05.2023 को साहिल खरौड उर्फ प्रजापति पुत्र मनिष कुमार वासी मकान न0 108/4 माजरी मौहल्ला शाहबाद व कृष्ण कुमार उर्फ लवली राजपुत उर्फ लब्बु पुत्र जयप्रकाश वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र के एरिया से नाजायज अस्ला व वारदात मे प्रयोग मोटर साईकिल सहित काबु किया । 


जो आरोपीयान साहिल खरौड उर्फ प्रजापति व कृष्ण कुमार उर्फ लवली राजपुत उर्फ लब्बु से एस टी एफ युनिट अम्बाला द्वारा की गई पुछताछ पर पाया गया है कि यह दोनो अनमोल बिश्नोई के कहे अनुसार किसी और बडी वारदात को अन्जाम देने कि फिराक मे थे जिसमे यमुनानगर के शराब ठेकेदार व पंजकुला के माईनिग के ठेकेदारो पर गोलिया चलाने जैसी बडी वारदातो को अन्जाम देने वाले थे और पंजाब मे भी अलग से TARGET KILLING के लिये टारगेट दिये गये थे। जो एस टी एफ युनिट अम्बाला द्वारा आरोपीयान साहिल खरौड उर्फ प्रजापति व कृष्ण कुमार उर्फ लवली राजपुत उर्फ लब्बु को मुकदमा उपरोक्त मे गिरफतार करके आगामी कार्यवाही हेतु माननीय अदालत मे पेश किया जावेगा और आगामी कार्यावाही अमल मे लाई जावेगी । 

टीम मैम्बर

1. PSI रवि कुमार STF UNIT AMBALA.

2. ESI पुरषोतम लाल न0 81/JIND STF UNIT AMBALA.

3. EASI कुलदीप सिहं न0 414/YNR STF UNIT AMBALA. 

4. HC सतप्रकाश न0 36/AMB STF UNIT AMBALA.

5. EHC संजीव कुमार न0 728/AMB STF UNIT AMBALA.

6. EHC रोहित कुमार न0 262/YNR STF UNIT AMBALA.

7. EHC मनोज कुमार न0 248/KKR (CYBER) STF UNIT AMBALA.

8. CT राहुल न0 1242/AMB STF UNIT AMBALA.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: