Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

H.S.E.B-FBD-PROTESE
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)




02/03/2023/आज हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने अपनी माँगों को लेकर हरियाणा प्रदेश के सभी सर्कलों पर प्रदेश सरकार व बिजली निगम मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी जायज माँगों के पूरा ना होने पर खिलाफत में जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनों की इसी कड़ी में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के फरीदाबाद सर्कल सेक्टर-23 एवम हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम टीएस सर्कल ए-4 सेक्टर-18 पर अपनी माँगों को लेकर एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद के बैनरतले डीएचबीवीएन के सर्कल सचिव कर्मवीर यादव एवम एचवीपीएन के सर्कल सचिव प्रीतम सिंह की अध्यक्षता सहित पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की अगुआई में कर्मचारियों ने दोनों सर्कलों पर कर्मचारियों ने गरजते हुए डीएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार कक्कड़ और एचवीपीएन के अतुल कुमार अग्रवाल के माध्यम ए.सी.एस पावर हरियाणा सरकार (अतरिक्त मुख्य सचिव) के नाम विरोध दिवस मनाते हुए अपना ज्ञापन सौंपा ।


माँग पत्र में यूनियन की ओर से डिमांड्स करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बिजली निगम में लगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और जब तक इन्हें पक्का नही किया जाता तब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इन्हें समान काम के एवज में समान वेतनमान दिया जाना, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को बंद करने, एनपीएस की प्रणाली को बंद कर पुरानी ओल्ड पेंशन प्रणाली की नीति को चालू करने, एक्सग्रेसिया की पोलिसी को बिना किसी शर्त के तत्काल लागू करने, फ्री मेडिकल कैशलेस की सुविधा पूर्णरूप से सभी कर्मियों को देने, जोखिमों से भरे के इस महकमे में कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देने, शिक्षा भत्ता देने, ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी को बंद करने, बिजली निगम में जारी ठेकेदारी प्रथा पर पूर्ण विराम लगाते हुए बंद करने, बिजली निगम में खाली पड़े हजारों रिक्त पड़े पदों को स्थाई भर्ती के माध्यम से भरने आदि जैसे 22 सूत्रीय माँग पत्र पर यूनियन की ओर से प्रदेश सरकार व निगम मैनेजमेंट को अपने ज्ञापन के जरिये भेजा गया। 

प्रदेश भर में जारी कर्मचारियों के इन आंदोलनों से इसके बाद भी यदि सरकार नही चेतती है और कर्मचारियों की जायज माँगों को नही सुनती है तो अगली रणनीति को तय करने के लिये एचएसईबी वर्कर यूनियन मजबूर होगी । जिसके बात इससे उत्पन्न किसी भी प्रकार की अशांति के लिये निगम मैनेजमेंट और सरकार जिमेदार होगी । 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: