Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गैरकानूनी धंधा करने वालों पर सिरसा के SP डा.अर्पित जैन का ताबड़तोड़ आक्रमण, 53 गिरफ्तार, लाखों बरामद

SP-Sirsa-Dr-Arpit-Jain
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 सिरसा--- पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बीते एक सप्ताह के दौरान जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जुआ तथा सट्टा खाई वाली करने वालों, अवैध असला धारको ,अवैध शराब तस्करों तथा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जहां पुलिस ने अनेक लोगों को काबू किया हैं, वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से लाखों रुपए की  मात्रा में जुआ व सट्टा राशि, मादक पदार्थ तथा अवैध असला बरामद किया है।

 जिला पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला पुलिस द्वारा बीते सप्ताह के दौरान जुआ- सट्टा ,मादक पदार्थ तस्करी तथा अवैध असला में संलिप्त लोगों के खिलाफ  कुल 28 अभियोग दर्ज कर 53 लोगों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए है। सार्वजनिक स्थलों पर जुआ एवं सट्टा खाई वाली करने के आरोप में बीते एक सप्ताह के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने 6 अभियोग दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है  तथा गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से एक लाख 38930 रुपए की जुआ तथा सट्टा राशि बरामद की है। इसी अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा अवैध असला धारको के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत चार अभियोग दर्ज कर 5 अवैध पिस्तौल तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

 बीते एक सप्ताह की अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 8 अभियोग दर्ज कर उनमें संलिप्त लोगों के कब्जे से 50 ग्राम 192 मिलीग्राम हेरोइन, 33 किलो चूरापोस्त जबकि एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिला  पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बीते एक सप्ताह की अवधि के दौरान 10 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 13 लोगों के कब्जे से 339 बोतल देसी शराब, 21 बोतल अवैध शराब ,100 लिटर लाहन ,12 बोतल बियर तथा 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। 

जिला पुलिस अधीक्षक  डॉ.अर्पित जैन की ओर से आमजन से आह्वान किया गया है, कि अगर उनके आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने आए  अथवा किसी भी गैर कानूनी कार्य की जानकारी मिले तो बेखौफ होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके । उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वाले लोगों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक थाना की गैरकानूनी धंधा करने वालों को सूचीबद्ध कर उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया है, जोकि  लगातार दबिश देकर धरपकड़ कर रही है। उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों की धरपकड़ का अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: