बल्लभगढ़, 23 मार्च। शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा इस बात को चरितार्थ करते हुए एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज हम शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हर्ष और उल्लास के साथ शहीदों को याद कर रहे हैं।
शहीदी दिवस पर बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर सिंह पार्क में वीर शहीद शहीद ए आजम भगत सिंह शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने यह बात कही।
वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के भतीजे राकेश वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देते हुए माल्यार्पण किया।
इस मौके पर आनंदपाल राठी, आजाद छिकारा, लखन बेनीवाल गजेंद्र वैष्णव, कैलाश वशिष्ठ, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, योगेश शर्मा, बिल्लू पहलवान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: