Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जाने किस तारीख को करा सकेंगे वोट का रजिस्ट्रेशन :DC विक्रम सिंह

FARIDABAD-DC-VOTE-REGISTRATION
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

FARIDABAD-DC-VOTE-REGISTRATION

फरीदाबाद, 06 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार  जिला मे 18 वर्ष या इस से अधिक आयु के युवाओं को अब मतदाता के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए साल में चार तिथियों के आधार पर मौके मिलेंगे। 

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को आधार तिथि मानकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

आपको बता दे पहले वर्ष में केवल एक (1 जनवरी) ही आधार तिथि थी। ऐसे में पात्र व्यक्ति को पूर्ण वर्ष इंतजार करना पड़ता था।

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति ऑनलाइन NVSP.in/Voter helpline App/Voter portal पोर्टल पर अप्लाई कर सकता है | इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी अपने बी.एल.ओ के पास सभी दस्तावेजों की प्रति लेकर आवेदन कर सकता है। बी.एल.ओ की जानकारी "Know Your BLO" आयोग की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि जो भी पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाएं व आने वाले चुनाव में वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करते हुए स्वयं को गौरवान्वित करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: