Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

5 अप्रैल को किसान मजदूर दिल्ली रैली की तैयारी में किसान

All-India-Kisan-Sabha-Bhivani
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

All-India-Kisan-Sabha-Bhivani

भिवानी 25 मार्च, 2023,अखिल भारतीय किसान सभा, मजदूर संगठन सीटू व खेत मजदूर यूनियन के आह्‌वान पर आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली की तैयारी हेतु संयुक्त जत्था कुंगड़, खेड़ी दौलतपुर व बलियाली गांव में पहुंचा तथा इन गावों में जनसभा को सम्बोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा नेता व किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसानों व मजदूरों का भारी शोषण हो रहा है, किसानों को लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है, वहीं मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, उनकी रोजगार सुरक्षा के कानून खत्म कर दिए गए हैं।

आज भयंकर मंहगाई, बेरोजगारी, भूखमरी और आमदनी की गैर बराबरी ने मजदूरों किसानों का जीवन कठिन बना दिया है।शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतें इनके बूते से बाहर कर दिए हैं। सभी संसाधनो को कारपोरेट के हवाले किए जा रहे हैं, जनता को गरीबी की तरफ धकेला जा रहा है।

इन जन विरोधी नीतियों को बदलवाने हेतु किसान मजदूरों के संयुक्त संघर्ष की जरूरत है, इसी के लिए ये जत्थे चलाकर 5 अप्रैल की दिल्ली रैली करके केन्द्र सरकार को ललकारा जाएगा। उन्होंने किसान सभा की ओर से मांग की है कि बेमौसमी बारिश व ओला वृष्टि से बर्बाद रबी फसल की विशेष गिरदावरी कराकर 50000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, मण्डी में पहुंची बची हुई सरसों की खरीद एमएसपी पर की जाए।

जत्थे में सीटू के राज्य कोषाध्यक्ष कामरेड विनोद कुमार, सीटू जिला प्रधान राममेहर, सीटू नेता सुखदेव पालवास, किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, बवानी खेड़ा ब्लाक प्रधान रामोतार बलियाली ब्लाक सचिव वेद प्रकाश खेड़ी, ब्लाक कोषाध्यक्ष राजेश कुंगड़ थे। इस अवसर पर महिला नेत्री सन्तोष देशवाल, उपासना सिंह व सरोज स्योराण शामिल थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: