चंडीगढ़/ फरीदाबाद - हरियाणा पंचायत चुनावों के बाद अब गांवों की पूरी तरह से सरकार बन गई है। तमाम जिलों में जिला परिषद् के चेयरमैन और ब्लॉक समिति का वाइस चेयरमैन चुन लिए गए हैं। तमाम चेयरमैन भाजपा और जजपा के पाले में गए हैं और दोनों पार्टियां खुश हैं लेकिन सबसे अजीब खबर फरीदाबाद से आई जहां केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने एक बड़ी मिशाल पेश करते हुए गाँव धौज के पंचर लगाने वाले अपने 26 साल पुराने समर्थक वालिद खान को ब्लॉक समिति फरीदाबाद का वाइस चेयरमैन बना दिया। ये खबर आज सुर्ख़ियों में है। मंत्री गुर्जर के समर्थक उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
युवा भाजपा नेता साहिल अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ऐसा किया है जब उन्होंने अपने बहुत ही पुराने समर्थक को ब्लॉक समिति फरीदाबाद का वाइस चेयरमैन बनाया। साहिल अरोड़ा ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का ख़याल रखती है और ये सत्य कर दिखाया केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिन्होंने अपने 26 साल पुराने समर्थक को बड़े पद से नवाजा। साहिल अरोड़ा ने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में भी भाजपा का ही मेयर बनेगा और 45 वार्डों में से अधिकतर वार्डों पर भाजपा के पार्षद बनेंगे।
Post A Comment:
0 comments: