फरीदाबाद- हरियाणा में भाजपा के साथ सत्तारूढ़ जननायक जनता पार्टी आज भिवानी में राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है । पार्टी के स्थापना दिवस पर हो रही इस रैली के जरिये डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला प्रदेश में पार्टी के बढ़े वर्चस्व की बानगी पेश करेंगे। रैली में पार्टी सुप्रीमो व पूर्व सांसद डॉ़ अजय सिंह चौटाला सहित पार्टी का पूरा शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा फरीदाबाद से इस रैली में कई हजार लोग शामिल होंगे जो आज सुबह भिवानी के लिए रवाना हो गए।
वार्ड नंबर 23 बड़खल विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी नेता अजय भड़ाना अपने सैकड़ों समर्थकों संग रैली के लिए रवाना हुए जिनका कहना था कि भिवानी की रैली इतिहास रचने जा रही है और प्रदेश भर से कई लाख लोग इस रैली में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है और भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश का विकास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला को अब सीएम के रूप में देखना चाहती है।
Post A Comment:
0 comments: