चंडीगढ़, 6 नवंबर - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर से भाजपा -जजपा गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि अब भव्य की जिम्मेवारी बनती है कि अगले दो वर्ष में वह आदमपुर में विकास करवाए।
रॉयल केनेल क्लब पंचकूला द्वारा आयोजित डॉग शो चैंपियनशिप में पहुंचे उपमुख्यमंत्री
दुष्यंत चौटाला ने कहा पैट (पालतू जानवर) भी मानव - जीवन का हिस्सा होते हैं इन्हें परिवार का सदस्य मान कर इनकी देखभाल करना सबकी जिम्मेवारी बनती है।
दुष्यंत चौटाला ने यह बात आज रॉयल केनेल क्लब पंचकूला द्वारा आयोजित डॉग शो चैंपियनशिप के समापन अवसर के दौरान कही। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉग शो में भारतीय व विदेशी नस्लों के डॉग भी शामिल हुए हैं ।
उन्होंने इस चैंपियनशिप के विजेता डॉग के मालिकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
आज की डॉग शो चैंपियनशिप में रोटलीवर और गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के डॉग का प्रदर्शन शो का मुख्य आकर्षण रहा है । इस शो में लगभग 300 डॉग का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमे 40 से अधिक नस्लों के डॉग शामिल हुए। डॉग शो में 15 से अधिक स्टॉल लगाए गए जिनमें डॉग के भोजन, स्वास्थ्य, देखरेख और ग्रोथ से संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सनी शेखों सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: