Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल पुलिस के हांथ लगी बड़ी कामयाबी, साइबर ठगों के अंतरराज्य गिरोह का किया पर्दाफाश

palwal-police-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 palwal-police-haryana

हरियाणा: दिनांक 3 अक्टूबर 2022,  इंस्पेक्टर सत्यनारायण प्रभारी थाना साइबर क्राइम पलवल ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्म एवम् मृत्यु रजिस्ट्रार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनगवॉ नूह डा. लियाकत अलि पुत्र मोहम्मद अलि गांव रनियाला खुर्द उटावड़ पलवल  ने पुलिस अधीक्षक जिला नूह कार्यालय में पत्र क्रमांक संख्या: PHC/PIN/2021/153 दिनांक 02.06.2021 तहत अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि Civil Registration System (CRS) Portal पर PHC पिनगवां की User ID से फर्जी Birth Delay Cases की 51 Entry की गईं। जब दिनांक 31 मई 2021 को अपनी USER ID LOGIN करना चाहा तो पासवर्ड बदला हुआ मिला। 

इसके तत्काल बाद जिला जन्म एवम् मृत्यु रजिस्ट्रार (नुहं ) कार्यालय में फोन से सम्पर्क किया और उन्हे इसके बारे में बताया फिर उन्होंने तुरंत बाद User ID  की प्रोफाइल को चैक किया तो पता चला की इस User ID की gmail id बदल (HACK) कर दी गई। जिस शिकायत पर मु० न० 105 तिथी 24-08-2021 धारा 419/420/467/468/471/201 भा.दं.सं. व धारा 66 बी, 66 सी व 72 आई टी एक्ट थाना पिनगवा नुहं में दर्ज किया गया। जिसका अनुसंधान जिला नूह की विभिन्न जांच इकाइयों द्वारा अमल में लाया गया।

आगे प्रभारी थाना पलवल ने बताया कि मामले की आगामी जांच पुलिस महानिदेशक हरियाणा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण मंडल रेवाड़ी के आदेश अनुसार जिला पलवल पुलिस को जुलाई माह में  प्राप्त हुई। जिसकी विवेचना के दौरान राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने संबंधित पीएचसी से रिकॉर्ड प्राप्त किया जिसमें कुल 130 फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने पाए गए तथा साइबर तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह की तह तक पहुंच गई। 

मामले में दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को गैंग की मुख्य महिला आरोपी सपना कुमारी पुत्री सरोज गोंद निवासी बलही खास कर्कताह कटैया, गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया जिसने गहन पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े बताते हुए बताया  कि उसकी इस गैंग ने अब तक बिहार झारखंड एवं हरियाणा में 700 फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए हैं। जांच के दौरान महिला आरोपी व  गैंग के खिलाफ रांची में भी इस प्रकार का एक अन्य  मामला दर्ज होना पाया गया। महिला आरोपी को पेश अदालत नूह किया गया जहां अदालत के आदेश पर बंद कारागार की सादर आदेश फरमाए। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

HARYANA POLICE

news

palwal

Palwal News

palwal police

Post A Comment:

0 comments: