Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA बॉर्डर इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने पकड़ा नशे का जखीरा, कई आरोपियों को दबोचा

Faridabad-police
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद,,बिहार से नशीले इजेकंशन की बडी खेप मंगावकर फऱीदाबाद दिल्ली NCR मे सप्लाई करने वाले नशे के सोदागरो के गिरोह पर कड़ा प्रहार करते हुए अपराध शाखा बार्डर फऱीदाबाद की टीम ने अपनी सुझबुझ वा तकनीकी माध्यम से  तीन आरोपीयों को किया अलग अलग ठिकानो पंचकुला, मोतिहारी बिहार वा फरीदाबाद हरियाणा से किया गिरफ्तार । आरोपीयो से नशीले इजेकंशनो की बड़ी खेप कुल 3092 नशीले इजेकंशन किए गये बरामद । जो अब तक की फऱीदाबाद पुलिस द्वारा नशीले इजेकंशनो की सबसे बड़ी नशीले इजेकंशनो (लिक्विड ड्रग्स) की बरामदगी है। 
आपको बताते  चले कि पिछले कई महिनो से फरीदाबाद एरिया में नशीले इजेकंशनो की  सपलाई करने वाला गिरोह लगातार सक्रिय था जो बिहार से नशीले इजेकंशन कोरियर से मंगवाकर गिरोह के सदस्य यंहा फरीदाबाद वा दिल्ली NCR में सप्लाई कर रहे थे । ओर नशे के इस जहर को फरीदाबाद दिल्ली NCR के युवा वर्ग को सप्लाई कर युवा वर्ग की जिंदगी को इस नशे के जहर से बर्बाद कर रहे थे।
जो नशे के सोदागरो का पता लगाकर नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद  विकास अरोड़ा, IPS तथा पुलिस उपायुक्त अपराध   मुकेश मलोहत्रा ,HPS के दिशा निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त  सुरेन्द्र शयोराण ,HPS ने अपराध शाखा बार्डर , फरीदाबाद प्रभारी संदीप को नशे की तस्करी पर अंकुश लागने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गये थे जिस पर प्रभारी अपराध शाखा बार्डर, निरीक्षक संदीप ने टीम का गठन करके नशे के सोदागरो को नशीले इजेकंशन की बड़ी खेप सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । 
मुकदमा सुची इस प्रकार है.
1. FIR NO. 265 DT.4-10-2022 U/S 22 C-29 -61-85 NDPS ACT PS BPTP FBD 
Total recovery:  3092 BUPRENORPHINE INJECTION  2.M.L 
 
 गिरफ्तार आरोपीयान का विवरण: -
1 रोहित चंदीला पुत्र किशनपाल निवासी गलीया मोहल्ला , गांव बड़ोली थाना बी पी टी पी फरीदाबाद
2. सादाब उर्फ मनोज तिवारी पुत्र खुशरुदीन निवासी गांव सुरानी थाना दरोला जिला मेरठ यु.पी. 
 हाल पता H.NO. 118 पलेटिनम होम , सनोली, डकोला जीरकपुर,मोहाली, पंजाब ।
3.अजय कुमार पुत्र श्री हरिशंकर प्रसाद निवासी गांव बरेवा थाना ढाका जिला पुर्वी चंपारण बिहार।    

तरीका वारदात :-
   आऱोपी रोहित चंदीला गांव बड़ोली फऱीदाबाद का रहने वाला है अपने साथी सादाब से संपर्क करके बिहार से नशीले इजेकंशन की खेप मंगवाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता था । जो आरोपी सादाब को पंचकुला एरिया से गिरफ्तार किया गया गया उसके बाद आरोपी सादाब की निशानेदेही पर आरोपी अजय कुमार निवासी बरेवा पुर्वी चंपारण ,बिहार को मोतीहारी बिहार से मुकदमा हजा मे गिरफ्तार किया गया । आरोपीयान को को आज पेश अदालत किया जाकर बंद नीमका जेल कराया गया ।

सराहनीय भूमिका :- INSP. संदीप प्रभारी अपराध शाखा बार्डर,  SI जमील खान 917 CB BORDER फऱीदाबाद, 
पुलिस टीम: -  ASI राजेश कुमार 2010 ,  मुख्य सिपाही कुलदीप 1607, मु.सि. पंकज118, सि. अंखड प्रताप1740, सि. सुशील1333, सि. विरेनद्र 4132 , सि. अजय कुमार CYBER CELL, सि. विकास 2405, EHC संजय1363 , सि. जगबीर सिंहं 1439, सि. रविनद्र 3878 साईबर OPTR.  
REGARDS 
INSP.SANDEEP KUMAR I/C CB BORDER FBD
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: