Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रदेश में फरीदाबाद-पलवल की कनेक्टविटी होगी सबसे बेहतर-केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

The-connectivity-of-Faridabad-Palwal-will-be-the-best-in-the-state -Union-Minister-of-State-Krishan-Pal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
The-connectivity-of-Faridabad-Palwal-will-be-the-best-in-the-state -Union-Minister-of-State-Krishan-Pal-Gurjar

हरियाणा:पलवल, 21 अगस्त। केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि होडल में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर रविवार को होडल की अनाजमंडी में आयोजित नगर परिषद होडल के नवनिर्वाचित चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद होडल में इन्द्रेश चेयरपर्सन व मनीषा वाईश चेयरपर्सन चुनी गई हैं उनके लिए आज भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभक्ति का जज्बा जगाया है। इन आठ वर्षों में देश के 135 करोड़ लोगों में देशभक्ति का जज्बा जागा है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति आज लोगों में भरोसा लगातार बढ़ा है, लोगों में आज जोश व उत्साह है। बड़े ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फरीदाबाद व पलवल की कनेक्टविटी सबसे बेहतर होगी, क्योंकि पलवल से केजीपी, केएमपी, मुंबई बडौदरा, हाईवे, राष्टï्रीय राजमार्ग-19, पृथला में रेल कॉरिडोर जैसी कनैक्टीवीटी जुडी हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास किया है। के.एम.पी. और केजीपी एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू होने से दिल्ली में यातायात का दबाव कम हुआ है और हरियाणा की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है। पलवल से सोनीपत वाया सोहना-मानेसर-खरखौदा-कुंडली तक 6 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर कार्य शुरू हो चुका है।

केन्द्री राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होडल क्षेत्र के विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि होडल में करीब साढ़े छ: सौ करोड़ रूपए की विकास कार्य करवाए जा चुके है। मांग पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध करवाने पर जाट धर्मशाला बनवा दी जाएगी। इसके अलावा महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित तय कर लें, मूर्ति का खर्चा वे स्वयं वहन करेंगे। गांव बेढ़ा पट्टïी व गढ़ी पट्टïी को शहरी फिडर से जोडऩे, शहर में दो हजार एलइडी लाइट उपलब्ध लगवाने का अश्वान भी दिया। उन्होंने कहा कि हसनपुर में यमुना पुल कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।

नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का परम्परागत ढंग व भव्य रूप से फूल मालाएं पहनाकर, बुक्के व स्मृति चिन्ह भेट कर शानदार स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष चरण ङ्क्षसह तेवतिया, पूर्व विधायक रामरतन के पुत्र हरेन्द्र सिंह, शीशपाल कड्डïन ने भी संबोधित किया।

नागरिक अभिनंदन समारोह में होडल की एसडीएम डॉ. चिनार, तहसीलदार संजीव नागर, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मी सहरावत, नरेन्द्र विधूड़ी, हरेन्द्रपाल राणा, किरण पाल खटाना, हरदीप, महावीर, भूपराम, महावीर, जगप्रिय, योगेन्द्र सहरावत, सुरेश कड्डïन, भगत सिंह बैनीवाल, पे्रमराज तंवर, नगर परिषद होडल के नवनिर्वाचित पार्षदगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

chandigarh news

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

Haryana-news

india

India News

Post A Comment:

0 comments: