Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद पहुंचे पूर्व CM हुड्डा, लिया अम्मा से आशीर्वाद, विजय प्रताप भी रहे मौजूद

Haryana-Ex-CM-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने वीरवार को सायं अमृता अस्पताल में पहुंचे और विश्वभर में मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरू के रूप में अपनी पहचान रखनेवाली माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) का आर्शिवाद लिया। उन्होंने कहा कि अम्मा प्रेम, सहानुभूति, सेवा और त्याग की मूर्ति हैं, वो भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं की वाहक हैं। अस्पताल एनसीआर सहित विभिन्न क्षेत्रों के गऱीब मरीज़ों के लिए प्रभावी इलाज का एक उम्दा ज़रिया साबित होगा। इस 2,600 बिस्तरों वाले अस्पताल में 534 बिस्तर आईसीयू में हैं. अस्पताल में 81 स्पेशियालिटी विभाग होंगे। यह बातें प्रतिपक्ष नेता भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह , विधायक नीरज शर्मा,  प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, तस्वीर जब हॉस्पिटल का शिलान्यास हुआ था तब फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे। शहर में कहा जा रहा है कि एशिया के सबसे बड़ी अस्पताल फरीदाबाद में बनवाने में विजय प्रताप का अहम् योगदान है लेकिन कल वो कहीं नहीं दिखे, तस्वीर के बाद आगे की खबर 

पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री हुडडा ने कहा कि वह आज यहां माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा)से आर्शिवाद लेने आया था। उनका लक्ष्य गरीबों को सस्ता ईलाज मुहैया कराना है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 20्र14 में हरियाणा में नम्बर विकास की दृष्टि से नम्बर वन था लेकिन अब हरियाणा महंगाई ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नम्बर वन है । उन्होंने सोनाली फोगाट के मामले में कहा कि वह उनका परिवार का मामला है वह कहते हैं कि जांच होनी चाहिए तो जांच होनी चाहिए। परिवार की संतुष्टि जरूरी है। उनका शक दूर होना चाहिए। इसके उपरांत नेता भूपेन्द्र सिंह हुडडा ,विजय प्रताप ङ्क्षसह हरियाणा के सीआईडी चीफ आलोक मित्तल  आई पी एस की बहन के निधन पर सैक्टर-16 उनके निवास पर शोक प्रकट करने पहुंचे। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: