हरियाणा: पलवल, डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिनके तहत कार्य करते हुए गत दिनांक 6 जुलाई 2022 को स्टाफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद अपनी टीम के साथ हथीन मोड़ पलवल मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी 1 युवक जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल है पलवल से हथीन की तरफ जायेगा। सूचना के आधार पर त्वरित नाकाबंदी करते हुए टीम ने आरोपी को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी की पहचान दिलशाद उर्फ दिला पुत्र यासीन निवासी बिछोर जिला नूह के रूप में हुई
गहन पूछताछ में आरोपी ने वर्ष 2021 में जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी क्षेत्र से उक्त बरामद मोटरसाइकिल यामाहा R1 5 को चोरी वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उपरोक्त वारदात के संबंध में संबंध में जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी के थाना बिसरीख मैं अभियोग संख्या 1077/2021 दर्ज है आरोपी को आज वीरवार पेश अदालत किया गया जहां से माननीय अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।

.jpeg)
Post A Comment:
0 comments: