फरीदाबाद। क्रिएटिव रील्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले चलाए जाने वाले हरियाणवी म्यूजिक चैनल ‘हरियाणवी ताल ऑफिशियल’ के दूसरे गाने का ऑफ्टिशियल पोस्टर का लोकार्पण आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला द्वारा किया गया। इस मौके पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हरियाणवीं आगे प्रदेश की संस्कृति से युवाओं को ओतप्रोत करवाते है और यह हमारी माटी की खुशबू की महक देते है इसलिए हम सभी लोगों को ऐसे गानों और इन्हें तैयार करने वालों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद सहित हरियाणा में कलाकारों की कमी नहीं है बस जरूरत है, बेहतर मंच तलाशने की, जिसे मंच मिल जाता है वह अपनी कला से लोगों के दिलों पर राज करने लगता है।
हरियाणवी गाना ‘बैरी रुस्या ना कर’ 01 जून 2022 को यूट्यूब चैनल ‘हरियाणवी ताल ऑफिशियल पर रिलीज़ किया गया। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता धर्मवीर गुर्जर है जो पंजाबी फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं। गायिका केनी कौर का यह दूसरा हरियाणवी गाना है। इस गाने को संगीत दिया है शुभ पांचाल ने और लिखा है आरके ने। गाने के निर्देशक हैं अलंकार सोदई जो की काफी सालों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर डायरेक्टर के तौर पे काम करते आ रहे हैं। गाने में अभिनय किया है केनी कौर और बॉलीवुड एक्टर जीत राय दत्त ने। इस गाने की शूटिंग फरीदाबाद के कई हिस्सों में को गई है। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार सोदई , प्रशांत भामर, रंजन सिंह, सुनील राठौर, विकास सोदई, रवि सोदई मौजूद थे। लखन कुमार सिंगला और नितिन सिंगला ने इस अवसर पर बधाई दी और क्रिएटिव टीम की हौंसला अफजाई की।
Post A Comment:
0 comments: