Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चीनी मिल ने तोडे अपने सारे रिकॉर्ड, 2021-2022 में की गई 35.63 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई

Sugar-mill-broke-all-its-records-crushing-35.63-lakh-quintals-of-sugarcane-in-2021-2022
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Sugar-mill-broke-all-its-records-crushing-35.63-lakh-quintals-of-sugarcane-in-2021-2022

हरियाणा: पलवल सहकारी चीनी मिल पलवल की प्रबंध निदेशक सुमन भांखड ने बताया कि गत 22 मई 2022 को सांय 7:30 बजे मिल द्वारा पिराई सत्र 2021-2022 का पारंपरिक तरीके से समापन किया गया। उन्होंने बताया कि मिल के पिराई सत्र 2021-2022 का 26 अक्तूबर 2021 को शुभारंभ किया गया था तथा मिल क्षेत्र में बौन्ड किए गए सभी किसानों के उपलब्ध गन्ने की पिराई करते हुए मिल ने अपने इतिहास में पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 35.63 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर  90.18 प्रतिशत कैपेसिटी यूटेलाईजेशन हासिल करते हुए 3 लाख 23 हजार 110 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया। 

इससे पहले मिल ने वर्ष 2020-2021 के दौरान 33.58 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की थी। सुमन भांखड ने बताया कि हरियाणा के दक्षिणी क्षेत्र में यह एकमात्र शुगर मिल है, जो अभी तक चीनी का उत्पादन कर रही थी तथा हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सत्र 2021-2022 में शत प्रतिशत नेचुरल एवं केमिकल फ्री, गोल्डन ब्राउन कलर में उच्च गुणवत्ता के साथ प्राकृतिक विटामिन, मिनरल्र्स एवं ऑयरन युक्त मसालेदार गुड़/शक्कर का उत्पादन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पलवल सहकारी चीनी मिल सोसायटी 1973 में रजिस्टर्ड की गई थी और वर्ष 1984-1985 में 1250 टी.सी.डी. क्षमता के साथ पिराई का शुभारंभ किया गया था। किसानों की लंबे समय से मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सहकारी चीनी मिल की पिराई क्षमता बढ़ाने बारे 03 अक्तूबर 2018 की घोषणा के द्वारा पिराई सत्र 2019-2020 में मिल की पिराई क्षमता 1600 टी.सी.डी. से बढ़ाकर 1900 टी.सी.डी. कर दिया गया था तथा 1900 टी.सी.डी. से बढ़ाकर 2200 टी.सी.डी. करने का कार्य जारी है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि मिल का क्षेत्र 32 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है तथा इससे लगभग 400 गांव के किसान लाभांवित हैं।

इस सीजन के दौरान लगभग 3 हजार 35 किसानों के माध्यम से 20 बाह्य गन्ना क्रय केंद्र एवं मिल गेट पर गन्ना उपलब्ध करवाया गया है। इस वर्ष मिल क्षेत्र में 20 हजार 300 एकड गन्ने का रकबा था तथा 44 लाख क्विंटल गन्ने की बौन्डिग की गई थी, जिसमें से मिल को 35.63 लाख क्विंटल गन्ना उपलब्ध हुआ है। इस वर्ष किसानों को गन्ने की अगेती किस्म का रेट 362 रुपए व मध्यम/पछेती का रेट 355 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। मिल द्वारा अब तक 10166.98 लाख रुपए की राशि गन्ने की पैमेंट किसानों के खाते में भेज दी गई है, जोकि कुल पैमेंट का लगभग 78.67 प्रतिशत है।

इस अवसर पर मिल की प्रबंध निदेशक सुमन भांखड ने मिल के पिराई सत्र के सफलतापूर्वक सम्पन्नता के लिए जिला उपायुक्त एवं चेयरमैन शुगर मिल पलवल से समय-समय पर प्राप्त मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी गन्ना उत्पादक किसानों तथा मिल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दिए गए योगदान को सराहा और आगामी सीजन में बेहतर परिणाम प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वïान किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

Post A Comment:

0 comments: