Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

महापंचायत के बाद अब गदपुरी टोल प्लाजा के खिलाफ शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना, पूर्व विधायक टेकचन्द शर्मा ने संभाली कमान

After-the-Mahapanchayat-now-the-indefinite-strike-started-against-the-Gadpuri-toll-plaza-former-MLA-Tekchand-Sharma-took-charge
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
After-the-Mahapanchayat-now-the-indefinite-strike-started-against-the-Gadpuri-toll-plaza-former-MLA-Tekchand-Sharma-took-charge

हरियाणा: फरीदाबाद/पलवल, गदपुरी टोल प्लाजा के खिलाफ रविवार की महापंचायत के बाद शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। सोमवार को गांव पृथला, गदपुरी,  डूंडसा, हरफली, असावटी के ग्रामीणों ने धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरने को पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, गदपुरी टोल प्लाजा हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक रतन सिंह सौरोत, तेजपाल शर्मा ने संबोधित किया। 

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि इस गैरकानूनी टोल प्लाजा के खिलाफ उनका धरना शुरू हो गया है। क्षेत्र के निवासी शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर सरकार को झुकाएंगे। सरकार को जनता की आवाज सुननी ही पड़ेगी। टोल पलाज़ा लगने से फरीदाबाद और पलवल जिला के लोगों को बड़ा नुकसान होगा। आसपास के औद्योगिक क्षेत्र को भी इस टोल प्लाजा के लगने से खासा नुकसान झेलना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि भाजपा नेता चुनाव से पहले टोल टैक्स को जजिया कर बताते थे।  मगर आज यह भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। 

नियमानुसार दो टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए। मगर गदपुरी से करमन और बदरपुर टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर से कम है। गदपुरी ग्राम पंचायत की बिना इजाजत और जमीन का मुआवजा दिए यह टोल स्थापित कर दिया गया। फरीदाबाद और पलवल जिला के निवासी पूरी तरह से इस जजिया कर के खिलाफ एकजुट हैं। प्रतिदिन विभिन्न गांवों के ग्रामीण इस धरने में पहुंचकर अपना समर्थन देंगे।  

इस दौरान लक्ष्मण चेयरमैन, देवा सरपंच गदपुरी, कर्ण पहलवान सरपंच असावटी, निरंजन नंबरदार पृथला, मांगेराम कटारिया पृथला, बिजेंद्र आर्य जनौली, जवाहर सरपंच हरफली, एडवोकेट सुरेश कुमार सरपंच गदपुरी, इंद्रवीर तंवर, जगपाल तंवर, सूबे सिंह, देवेंद्र मास्टर, नितिन कौशिक, रविदत्त शर्मा, सुखबीर सिंह, रघुवीर सिंह, भारत कौशिक, शिवकुमार शर्मा, बिशन सिंह, शेरा मेंबर, वीर सिंह मेंब, राजेंद्र सरपंच नंगला भीखू,  सतपाल नंबरदार, सुमेर मास्टर, सुमेर सिंह डुंडसा, अरुण कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: