Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तिगांव के विधायक राजेश नागर ने एफएमडीए अधिकारियों को दिखाईं सडक़ें

MLA-Rajesh-Nagar-Tigaon
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद - तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज एफएमडीए अधिकारियों के साथ ग्रेटर फरीदाबाद की सडक़ों का दौरा किया और उन्हें जल्द से जल्द सडक़ें बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब वह विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं चाहते हैं। 

विधायक राजेश नागर ने एफएमडीए के एसीएस सुधीर राजपाल, एडिशनल सीईओ गरिमा मित्तल के साथ ग्रेटर फरीदाबाद की सडक़ों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि खुद मुख्यमंत्री एफएमडीए के चेयरमैन हैं। नागर ने अधिकारियों से कहा कि वह सडक़ों को बनाने के एस्टीमेट बनवाकर जल्द से जल्द उनके क्षेत्र की जनता को राहत दें। नागर ने कहा कि सडक़ें किसी भी शहर की जान होती हैं। इसलिए हमारे क्षेत्र की सडक़ों के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि तिगांव की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारे क्षेत्र की जनता के समक्ष मेरे द्वारा रखी सभी मांगों को मानने की घोषणा की थी, जिनको आप समयबद्ध तरीके से पूरा कर जनता को सौंपें। 

तिगांव की सफल प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आश्वासन के बाद विधायक राजेश नागर पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। वह अधिकारियों के साथ निरंतर बैठकेें कर रहे हैं और उन्हें तिगांव क्षेत्र की समस्याएं दिखा रहे हैं और उनसे निरंतर एस्टीमेट बनवा रहे हैं। वह बिजली, नगर निगम, एफएमडीए के साथ बैठक कर चुके हैं वहीं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को भी जानने में जुटे हैं। 

विधायक राजेश नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश को समान विकास के सूत्र में पिरोने में लगे हैं। ऐसा करने वाले वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं। लेकिन पिछले दिनों कोरोना काल के कारण और कुछ अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण विकास की गति रुकी थी। जिसे अब सीएम साहब के आदेश के बाद स्पीड मिली है। हमें पूरी उम्मीद है कि अधिकारी जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे अन्यथा उन्हें यहां से जाना पड़ेगा। 

श्री नागर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी से काम करने वाले अधिकारियों की मांग की थी, जिसे उन्होंने पूरी तरह से मान लिया है। अब यहां जो भी अधिकारी काम नहीं करेगा, उसे हमारे यहां नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बिजली सिस्टम में सुधार के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू हो गई हैं लेकिन इस गर्मी में उन्हें अपने क्षेत्र में बिना वजह बिजली कट नहीं चाहिए। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: