Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दोनों हाथों पे प्लास्टर फिर भी फौगाट संग नाची छोटी लड़की

Still-a-little-girl-dancing-with-Phogat-with-plaster-on-both-hands
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Still-a-little-girl-dancing-with-Phogat-with-plaster-on-both-hands

हरियाणा: फरीदाबाद 35 वें सूरजकुंड मेले में आज की शाम गजेंद्र फोगाट के नाम रही कार्यक्रम में दोनों टूटे हुए हाथों पर प्लास्टर बंधे एक छोटी बच्ची खुद को नाचने से रोक नहीं पाई और फोगाट के गीतों पर मंच पर आकर उनके साथ जुड़ने लगी गजेंद्र फोगाट ने उस बच्ची को ₹500 इनाम दिया। मौका था चौपाल दो पर गजेंद्र फोगाट लाइव का जिसमें सैकड़ों दर्शक 2 घंटे तक गजेंद्र फोगाट के गीतों पर झूमते रहे ।

फोगाट ने अपना कार्यक्रम देशभक्ति गीतों से शुरू किया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सांस्कृतिक विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार इस समय पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है तो कार्यक्रम की शुरुआत भी शहीदों को नमन करने से करनी चाहिए । उन्होंने सबसे पहले अपना गीत "एक शाम तो होनी चाहिए नाम शहीदा ने सबसे पहले कर लो तुम प्रणाम शहीदा नै" से शुरू किया और उसके बाद मेरा रंग दे बसंती चोला और वंदे मातरम गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर आकर अपने अपने पसंदीदा गानों की डिमांड की जिसे पूरा करते हुए गजेंद्र फोगाट ने उन्हें सब गीतों पर नचाया।

इसके साथ-साथ दर्शकों ने भी अपने कुछ गीत उनसे गवाह जिसमें बहु काले की सेक्टर वाली कोठी में नहीं लगता जी मैं तेरे गांव की हवा गजेंद्र वह उनका सुपरहिट गीत माता का ईमेल कुल मिलाकर कितने लोगों की शाम बना दी लोगों ने गजेंद्र फोगाट को खूब आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम  के दौरान भाजपा  कला  एवं  सांस्कृतिक  प्रकोष्ठ  के प्रदेश  सह  संयोजक अभिषेक देशवाल के साथ खुसी,  मोटी , डिम्पल  मोजूद रहीं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Fair and Festivals

Faridabad News

haryana

Haryana News

Haryana Tourism

india

India News

suraj kund

Post A Comment:

0 comments: