चंडीगढ़: हरियाणा के पलवल में कल पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, जिला पुलिस ने लगभग 1.50 करोड़ रुपये की 661.45 किलोग्राम गांजा पट्टी (भांग) जब्त की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम को पुलिस टीम ने होडल शहर के पास एक नाके पर एक कंटेनर को रोके जाने के बाद भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया। दावा किया गया है कि विशाखापत्तनम से आ रहे ट्रक में गांजा के 22 बोरे थे।
जांच अधिकारी बताया कि जांच के दौरान फरीदाबाद जिले के धौज गांव के आरोपी जमशेद और अरबाज ने खुलासा किया कि वे दवा लाए थे, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गुरुग्राम में डिलीवरी के लिए।उन्होंने कहा कि इस साल जिले में बरामद मादक पदार्थ की यह दूसरी सबसे बड़ी खेप है। एक मार्च को एक ट्रक से करीब 1,369 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक एएसआई समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
#हरियाणापुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार जारी#आंध्रप्रदेश के #विशाखापटनम से तस्करी कर लाया जा रहा 661 kg से अधिक #गांजा पलवल मेें जब्त, 2 आरोपी काबू
— Haryana Police (@police_haryana) March 22, 2022
बरामद नशे की कीमत करीब 1.5 #करोड़
...@cmohry pic.twitter.com/5hW4zQ6sgo
Post A Comment:
0 comments: