Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

TMC के पाले में गए भाजपा नेता मामचंद, तंवर को 10 मार्च के बाद गिर जाएगी भाजपा सरकार

Faridabad-BJP-Leader-Joins-TMC
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने कहा है कि रूस-यूक्रेन हमलों के दौरान वहां शिक्षण ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वदेश लाने की प्रक्रिया में केंद्र सरकार द्वारा ढिलाई बरती गई, जिसके चलते वहां फंसे हजारों छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब वहां युद्ध की स्थिति बन रही थी, तभी सरकार को वहां पढ़ रहे बच्चों को वापिस बुला लेना चाहिए था परंतु सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। श्री तंवर ओल्ड फरीदाबाद स्थित बसेलवा कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में टीएमसी के वरिष्ठ नेता पंडित राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ओबीसी सैल के जिला उपाध्यक्ष मामचंद ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान अशोक तंवर ने पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और टीएमसी पार्टी भी इस चुनावों को मजबूती से लड़ेगी। हालांकि अभी पार्टी सिम्बल पर चुनाव कराए जाएंगे या नहीं, यह निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा मुख की खाएगी और 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद कई प्रदेशों में भाजपा की सरकार का पतन होना तय माना जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सोच गरीबों को ऊंचा उठाने की है और उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की है और इसी उद्दश्य को लेकर वह पूरे प्रदेश में सभी वर्गाे के लोगों को एकजुट करने में जुटे है। अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और टीएमसी की जनकल्याणकारी नीतियों का लोगों में प्रचार प्रसार करे, जिससे कि यह संगठन और मजबूत बने। इस मौके पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता पं.राजेंद्र शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में टीएमसी का संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है, शहरी क्षेत्र और या ग्रामीण क्षेत्र, दोनों जगहों से लोग पार्टी की नीतियों में आस्था जता रहे है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव तक टीएमसी का संगठन पूरे हरियाणा में मजबूत बनकर उभरेगा। इस अवसर पर महावीर तंवर, बिजेंद्र कबीरा, सूरज नेहरा, जोगिन्द्र जांगड़ा, गजेंद्र सिंह, हरीसेन, चमन सिंह, एडवोकेट जौगधान, हरिओम, राकेश देशवाल, राजू खान सहित अनेकों सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: