नई दिल्ली: दिल्ली की मशहूर चांदनी चौक बाजार से दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में कथित तौर पर 1.1 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कथित तौर पर एक व्यापारी के दो कर्मचारियों को निशाना बनाया और दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूटने से पहले उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। चांदनी चौक बाजार के पास नए स्थापित CCTV की मदद से एक हफ्ते बाद उनकी पहचान की गई।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूटी गई राशि में से एक लाख रुपये एक मंदिर में दान भी किए थे।
रोहिणी के एक व्यवसायी के दो कर्मचारियों ने 3 मार्च को चांदनी चौक के एक जौहरी से 1.1 करोड़ रुपये वसूले थे.जब वे स्कूटर पर वापस जा रहे थे, तो बाइक पर सवार तीन लोगों ने पिस्टल निकाली और पीड़ितों को धमकाया और पैसे के साथ बैग चुरा लिया।जांच में पता चला कि आरोपियों ने खाटूश्याम मंदिर में एक लाख रुपये दान किए थे। चांदनी चौक बाजार में लगे सभी सीसीटीवी की विस्तृत जानकारी के लिए स्कैन किया गया और फुटेज में पुरुषों को देखा गया और उनकी पहचान की गई। DCP सागर सिंह कलसी ने कहा, “सबूतों के आधार पर, हमने इन पांचो युवकों को यमुना पार क्षेत्र से गिरफ्तार किया, हमने लूटी गई एक करोड़ रुपये की राशि भी बरामद की है। टीम को सोने जैसे चोरी के कई अन्य सामान भी मिले। और हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: