Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आंगनबाडी कर्मीयों की हड़ताल के 64 वे दिन खट्टर सरकार पुतले जलाकर आंगनबाडी कर्मीयों ने रोष जताया

expressed-anger-by-burning-effigies
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

भिवानी, 10 फरवरी 2022, भिवानी की आगंनबाडी कर्मीयों ने आज 64वे दिन हड़ताल करके सर्कल वाईज नोटीस व खट्टर सरकार के पुतले जलाकर रोष जताया व अपनी मांगो के समर्थन में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सर्कल वाईज अभियान में दिनोद गेट, हनुमान ढाणी, पुरान बस स्टैण्ड, दादरी गेट, कैरू, देवराला, जुई, लोहानी, चांग, मिताथल, मुढांल, धनाना, बामला, तिगडाना में भाजपा-जजपा सरकार के पुतले जलाये व अधिकारीयों द्वारा निकाले गए नोटिस जलाए गए।

सर्कल वाईज पुतला फुक रही आंगनबाडी वर्कर्स एवं हैल्पर्स को सम्बोधित करते हुए सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही हैं। सरकार की नीतियों के चलते जंहा एक तरफ महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही हैं वही दूसरी ओर सरकार जनता की कल्याणकारी योजनाओं के बजट में लगातार कटौती कर रही हैं। इस साल के बजट में सरकार ने पूर्ण रूप से जनता विरोधी व कोरपोरेट हितैषी बजट पास किया हैं। इस बजट में जंहा कोरपोरेट ट्रैक्स को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया हैं वही दूसरी ओर आई.सी.डी.एस के लिए कोई बढौतरी नही की। बल्कि जनता पर ओर ज्यादा मंहगाई व बेरोजगारी लादने का ही काम किया हैं।

यूनियन नेताओं ने कहा कि पिछले दो महिने से प्रदेश की 40000 हजार आंगनबाडी कर्मी 2018 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 1500 व 750 रूपये को लागू कराने, 2018 में आंगनबाडी कर्मीयों के आन्दोलन के दौरान ही खट्टर साहब ने आंगनबाडी कर्मियों को कुशल व अकुशल की कैटेगरी में डालने व हर छः माह में मंहगाई के आकडे जोडने का वायदे को लागू करने, पोषण ट्रैक्कर एप को आप्शनल करने  की मांग को लेकर आन्दोलन कर रही है। भाजपा-जजपा सरकार उपरोक्त मांगो को लागू करने की बजाए पोषण ट्रक्कर एप का बोझ लादना चाहती हैं जिसकी आंगनबाडी कर्मियों को ना ही तो ट्रेनिंग दी गई हैं ओर ना ही कोेई फोन दिए गए, ओर ना ही कोई वेतन बढौतरी की गई। 

हरियाणा सरकार आंगनबाडी कर्मीयों से फ्री में काम लेना चाहती हैं व आंगनबाडी कर्मीयों के शोषण को बढ़ावा दे रही हैं। पिछले दो माह से आन्दोलनरत्त आंगनबाडी कर्मीयों को डरा-धमकाकर घर बिठाना चाहती हैं जिसे आंगनबाडी कर्मी किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगी। यूनियन नेताआंे ने कहा की सरकार के दबाव में सुपरवाईजर आंगनबाडी कर्मीयों के घर-घर जाकर दबाव बना रही हैं जिसका यूनियन विरोध करती हैं व चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी आंगनबाडी कर्मी ने दबाव में कोई गलत कदम उठा लिया तो उसकी जिम्मेदारी अधिकारीयों व सुपरवाईजर की होगी। जिसके भविष्य में परिणाम भुगतने होगें। 14 फरवरी को सरकार की हठधर्मिता का मुहतोड जवाब देने के लिए करनाल मुख्यमंत्री आवास पर पड़ाव डालकर बैठेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

आज के पुतला जलाने की कार्यवाही को सीटू नेता राममेहर सिंह, अनिल कुमार, धर्मबीर बामला, फूल चन्द, नरेश शर्मा, गीता, सुनीता, रेशमा चांग, सुमन सैय, रोशनी, राजबाला, शकुंतला, शीला कैरू, बबली, सत्यबाला मिताथल, सरला, मुन्नी, प्रेमलता, कविता मुढ़ाल, मंजू, प्रमिला बामला, ईश्वर देवी, प्रींसी, राजेश दादरी गेट, किरण, दर्शना, शशी, बबीता, हनुमान ढाणी, प्रिया, मुन्नी, सुबना, सुमन दिनोद गेट, सुनीता चहल, रमन, अनीता, उर्मिला, राजबाला पुराना बस अड्डा, प्रेम, सुषमा तिगडाना, सुदेश प्रेमनगर, सुमित्रा, ओमवती, मीना धनाना आदि शामिल हुए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: