पलवल, 08 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्तर पर स्टेट लेवल टास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाषचन्द्र की अध्यक्षता में जिला पलवल के पंचायत अधिकारियों की मीटिंग लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित की गई, जिसमे उन्होंने पंचायत विभाग से आए हुए अधिकारियों को स्वच्छता के बारे में दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने का कहा कि स्वच्छता के कार्यो में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायतो की समय अवधि पूरी होने के कारण गांवों में स्वच्छता का कार्य प्रभावित न हो इसलिए सभी ग्राम सचिव व स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारी अपने स्तर पर गांवों में साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखे।
बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोडा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल नरेश कुमार, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अधिकारी व सभी खंडो से आए हुए ग्राम सचिव मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: