नई दिल्लीः कर्नाटक में हो रहे हिजाब विरोध की आज देश में ही नहीं दुनिया भर में चर्चा है वही कर्नाटक के शिवमेगा में 26 वर्ष के हर्षा नाम के बजरंग दाल के कार्यकर्ता की चाकू मार कर हत्या कर दिया गया ! पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ ये घटना रविवार रात लगभग 9 बजे की है ! जब से हिजाब का मामला उठा है तब से बजरंग दाल के साथ-साथ कई सारे अन्य हिंदू संगठन वहां पर सक्रीय हो गए हैं जिसमे बजरंग दल सबसे ज्यादा सक्रीय है ! हिजाब के विरोध में वहां के स्कूल व कालेज में भगवा रंग की शॉल ओढ़ कर विरोध करते थे
पुलिस के मुताबिक़ शिवमेगा के हर्षा नाम के बजरंग दाल के कार्यकर्ता ने हिजाब के विरोध में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा! और भगवा शॉल का समर्थन किया था जिसके कारण हर्षा को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया! कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मृतक हर्षा के परिजनों से मुलाकात किया और "कहा कि, ये लोग किसी संगठन से थे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। आगे कहा कि, कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए एहतियात के तौर पर शिवगोमा में स्कूल व कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं !
इस हत्या के बाद बजरंग दाल के कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और विरोध जताने लगे कर्नाटक के शिवमेगा में काफी तनाव का माहौल बन गया और जिसके कारण वहां पर धारा 144 लगा दिया गया! हिजाब मामले में पहले की सुनवाई में कोर्ट ने धार्मिक कपडे पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था ! हालांकि आज सोमवार 21 फरवरी 2022 को हिजाब मामले में कोर्ट फिर से सुनवाई करेगी
इस घटना के बाद कांग्रेस के नेता मुकर्रम खान का एक वीडियो वायरल हुवा जिसमे उन्होंने बहोत ही विवादित शब्द कहे कांग्रेस के नेता मुकर्रम खान ने कहा कि "हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा। हालाँकि पुलिस ने मुकर्रम खान के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है
Post A Comment:
0 comments: