फरीदाबाद, 11 फरवरी 2022- एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए तीन विधानसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त किया हुआ है। नीरज शर्मा फिलहाल उत्तराखंड में चुनाव पार्टी की नीतियों के प्रचार में व्यस्त हैं।
मंगलूर में राहुल गांधी जी की रैली के कार्यक्रम के बाद माननीय दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी सांसद हरियाणा के साथ विधायक नीरज शर्मा ने मुरादनगर उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी जी के रोड शो में हिस्सा लिया रोड शो के दौरान ही प्रियंका गांधी ने विधायक शर्मा से उत्तराखंड चुनावों को लेकर चर्चा की और जमीनी हकीकत पर विस्तार से बात की। विधायक श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, प्रियंका गांधी वाड्रा ने विधायक शर्मा की पीठ थपथपाते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
Post A Comment:
0 comments: