नयी दिल्ली : गुरुग्राम के सेक्टर 37D में स्थित ग्रीन व्यू सोसाइटी को IIT दिल्ली द्वारा असुरक्षित घोषित किया गया है, सोसाइटी में रहने वाले लोगों को 1 मार्च तक खाली करने के लिए कहा गया है। सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडिसो सोसायटी में 10 फरवरी को हुए हादसे के बाद से हाई राइजिंग सोसायटियों में रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। गुड़गांव के सेक्टर 37डी की ग्रीन व्यू सोसायटी में रहने वाले लोगों के समक्ष संकट की स्थिति पैदा हो गए है। इस मामले में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोसायटी में रहने वाले लोगो तथा नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) के शीर्ष अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की।बैठक में सोसायटी में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि रेजिडेंट्स एक मार्च तक सोसाइटी में अपने घरों को खाली कर दें
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: