Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पॉलिसीधारक से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

Fraud-In-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़, - हरियाणा पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से Online ठगी के मामले में दो महिलाओं सहित गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गैंग द्वारा बीमा पाॅलिसी की मैच्योरिटी का लाभ देने के नाम पर पॉलिसी धारक से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

हरियाणा पुलिस के क प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भिवानी जिले की एक पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। गिरोह ने बहल के नूनसर निवासी रामनिवास को परिवार की बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी का लाभ देने का झांसा देकर 24 लाख रुपये की ठगी की गई, जो पीड़ित ने वर्ष 2018 में ली थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेरठ (उत्तर प्रदेश) निवासी अंशु, भरतपुर (राजस्थान) की सौम्या और नोएडा (उत्तर प्रदेश) के आशुतोष के रूप में हुई है।

दोनों आरोपी महिलाओं को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी को नोएडा के सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया।

अब तक की जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य स्वयं को बीमा कंपनी के कर्मचारी बताते हुए फोन पर पीड़ित से बीमा पॉलिसी की  मैच्योरिटी का लाभ देने को झांसा देकर ठगी को अंजाम देते थे। आरोपित आशुतोष के बैंक खाते में फर्जी तरीके से ट्रांसफर किए गए पैसे आते थे। इसके बाद वह अपना कमीशन रखता था और बचा हुआ पैसा गिरोह के अन्य सदस्यों को ट्रांसफर करता था।

मामले में गहन पूछताछ जारी है। वहीं, मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: