Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

साईधाम में हुई 15 जोड़ों की शादी

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्लीः हरियाणा के फरीदाबाद में शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी, साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान दिया गया और बिना मास्क के प्रवेश अनुमति नहीं थी। इस विवाह में केवल वर-वधू के माता-पिता को आने की अनुमति दी गई थी। प्रवेश द्वार पर सभी को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। वर्ष में 4 बार 25-25 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह किया जाता है। जिसमें वर-वधू के माता-पिता से किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं लिया जाता है। इस अवसर शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया। आए हुए लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की। इस कार्यक्रम मे संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, मानोहर पुनयानी, संदीप सिंघल, एन डल, बी एस जैन, विनोद कुमार गुप्ता, सुमन आहूजा, नीरा कॉल, लव विज प्रेजिडेंन्ट रोटरी क्लब संस्कृति, मन मोहिनी रसतोगी, रूचि जैन, विजय राघवन, मौसमी गांगुली, रोटेरियन सचिन व सरूचि जैन, रोटेरियन जांगिड रोटरी क्लब मिडटाउन, दैवेश गुप्ता, विनोद मित्तल, कृष्ण दत्त, शालनी अरोड़ा, हरमन सिंह चौहान, बेला बंसल, मोनू अग्रवाल, इवांश गुप्ता, सुधीर कंसल, संजय मल्होत्रा, मधु गुप्ता, सिंप्पी वधवा, प्रेम खरबन्दा, अमित गर्ग, माला विरमानी, इशा गुप्ता, हरिश चन्द्र बिन्द्रा, जे आर ग्रोवर, शालनी अग्रवाल, दिव्या, दीपक गुप्ता, रिसी रंजन, साहिल गोयल, मनीष गुप्ता, मुकेश गोयल, संजय गोयल, धमेन्द्र सेठी, शालू रतरा, सतीश भाटिया, डा. भूपेंन्द्र सिंह, संजीव रत्रा, विशाल सिंगला, ए के श्रीवस्तव, के के सेठिया, सागर आनंद, आकाश आनंद, योगेश बंसल, मनिक तनेजा, विनोद मित्तल, प्रोमिला मदान, कैलाश शर्मा, हरिश भंडारी, निष्ठा भाटिया, उषा शर्मा, संदीप कुमार आदि ने अपना अमूल्य सहयोग दिया और शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संदीप सिंघल और आजाद शिवम दिक्षित ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में अपना सहयोग दिया। सभी आए हुए अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहना की। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता, बीनू शर्मा प्रिसिंपल, के ए पिल्लै ने आए हुए अतिथियों का उनके सहयोग व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यावाद दिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: