फरीदाबाद , 22 जनवरी 22 - जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अंजलि जैन ने आज नांगल चौधरी स्थित ओल्ड एज होम का निरीक्षण कियाA ओल्ड एज होम का निरीक्षण करते हुए श्रीमती अंजलि जैन ने उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन से उनका हालचाल जाना उन्होंने सभी से यह जानकारी भी ली कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो ओल्ड एज होम में नहीं है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमित शर्मा भी उनके साथ थेA जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अंजलि जैन ने बताया कि समय-समय पर ओल्ड एज होम का निरीक्षण किया जाएगा यह भी तय किया जाएगा] ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों को हर प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सहायता देकर के चलाए जा रहे इस ओल्ड एज होम में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इसके लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा इस अवसर पर ओल्ड एज होम के कमेटी के सचिव श्री जगदेव के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: